बहुरावा बाज़ार में डिजिटल इंडिया की एक और मजबूत पहल , जय बालाजी डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन
बल्दीराय

बहुरावा बाज़ार में डिजिटल इंडिया की एक और मजबूत पहल , जय बालाजी डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन
बल्दीराय क्षेत्र के बहुरावा बाज़ार में वह क्षण आया, जिसका इंतज़ार क्षेत्र के विद्यार्थियों को लंबे समय से था।
जय बालाजी डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन अद्वितीय उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ।
यह लाइब्रेरी शांति नगर, गायत्री बालिका विद्यालय के पास स्थापित की गई है और ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का एक नया अध्याय लिखने जा रही है।

तेजी से बदलते तकनीकी दौर में गांवों और कस्बों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ना समय की मांग है।
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए इस लाइब्रेरी को उच्च-स्तरीय डिजिटल संसाधनों से लैस किया गया है, जहाँ छात्र–छात्राएँ:
ऑनलाइन कोर्सेज़
प्रतियोगी परीक्षाओं की डिजिटल तैयारी
हाई-स्पीड इंटरनेट
ई-लर्निंग कंटेंट
कंप्यूटर शिक्षा
जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
यह लाइब्रेरी डिजिटल इंडिया के उस सपने को मूर्त रूप देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसमें हर विद्यार्थी तकनीक से जुड़कर अपना भविष्य मजबूत कर सके।
कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरी संचालक भानुप्रताप द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देने का संकल्प दोहराया।
मुख्य अतिथि रहे पुरुषोत्तम सिंह स्कूल के प्रिंसिपल श्री गोविंद सिंह ने फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और इसे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए “एक ऐतिहासिक पहल” बताया।
इस मौके पर धीरेन्द्र मिश्र
अनिल यादव
बद्रीविशाल शर्मा
रौनक यादव
अनुभव सिंह
शैलेन्द्र आज़ाद
अमन
और सभी अतिथियों ने इसे शिक्षा और तकनीक का संगम बताते हुए कहा कि यह पहल गांवों में नई सोच और नई दिशा लेकर आएगी
लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं —
कमलेश, वैष्णवी, शिवांशी, सूरज, रोहित
सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने इस नई सुविधा को लेकर अपार उत्साह व्यक्त किया और कहा कि इससे उनकी पढ़ाई अब और आसान और उन्नत होगी।
बहुरावा में इस तरह की आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना वास्तव में डिजिटल इंडिया के विज़न को धरातल पर उतारने वाला कदम है।
अब गाँव का बच्चा भी शहरों जैसी तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेगा—
यही है सच्चा डिजिटल परिवर्तन।




