
बिजली बिल राहत योजना 2025 हो रही शुरू,बकायेदार उपभोक्ताओं को बड़ी छूट
1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में मिलेगा लाभ*
सुल्तानपुर बल्दीराय :नेवर पेड और लंबे समय से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने बकायेदारों को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल राहत योजना 2025 लागू कर दी है। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित होगी, जिसमें उपभोक्ताओं को 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ मूल धन पर आकर्षक छूट मिलेगी।
योजना के अनुसार बिजली चोरी और असेस्समेंट के मामलों में भी घरेलू (LMV-1) और वाणिज्यिक (LMV-2) श्रेणी के उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत तक की छूट का लाभ दिया जाएगा।
योजना तीन चरणों में लागू होगी—
• पहला चरण (1–31 दिसंबर 2025): 100% ब्याज माफी, 25% मूल धन पर छूट
• दूसरा चरण (1–31 जनवरी 2026): 100% ब्याज माफी, 20% मूल धन पर छूट
• तीसरा चरण (1–28 फरवरी 2026): 100% ब्याज माफी, 15% मूल धन पर छूट
इसके साथ ही राजस्व निर्धारण/शमनकर्ता श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी किस्तों पर विशेष छूट दी जाएगी। पहले चरण में 50%, दूसरे में 45% और तीसरे चरण में 40% तक की राहत मिलेगी।
ऊर्जा विभाग ने बताया कि यह छूट केवल योजना अवधि के भीतर बिल जमा करने पर ही उपलब्ध होगी। उपभोक्ता UPPCL की वेबसाइट, काउंटरों या मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP का वेरीफिकेशन अनिवार्य होगा।
उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड बल्दीराय मार्तण्ड प्रताप सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक राहत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपना बकाया समय पर जमा करें।




