मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा’ अभियान के तहत एस.बी.के. सिंह गौर बाल विद्या स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
उन्नाव

उन्नाव में, एनएचएआई पीआईयू-कानपुर के अंतर्गत वर्टिस उन्नाव हाइवेज़ प्राइवेट लिमिटेड ने ‘मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा’ अभियान के तहत एस.बी.के. सिंह गौर बाल विद्या स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किय’मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा’ अभियान के तहत एस.बी.के. सिंह गौर बाल विद्या स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जहाँ विद्यार्थियों और ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और नियमों की जानकारी दी गई जिसमे विद्यालय प्रबंधक शुभम सिंह,प्रधानाध्यापक सुनील सिंह और ग्राम पंचायत के लोग भी मौजूद रहे।
मेरे पापा स्कूल छोड़ते वक्त भी हेलमेट नहीं लगाते. थोड़ा उनको भी बता दो हेलमेट क्यों पहनते हैं. (आनंद राजपूत)
उन्नाव: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा माह के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत NHAI PD MR PANKAJ YADAV PIU KANPUR के निर्देशानुसार उन्नाव हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन स्कूल में किया गया किया
इस मौके पर ने बारह सौ विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई साथ ही पंपलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ सीएसआर एवं सुरक्षा प्रबंधक फिरोज़ ख़ान ने कहा कि कुछ अच्छा करने की जिद और ज़ुनून को सही दिशा में प्रयास किया जाए तो स्थितियां बहुत दिन तक विषम नही रह पाती है हम जगह जगह सड़क सुरक्षा इवेंट के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है जिससे आम जन मानस में यातायात के नियमों पालन करने हेतू काफी बदलाव आया है।
ट्रेफिक से एक बच्ची बोली मेरे पापा को समझा दो मुझे भी हेलमेट पहननी है. मेरे पापा स्कूल छोड़ते वक्त भी हेलमेट नहीं लगाते. थोड़ा उनको भी बता दो हेलमेट क्यों पहनते हैं. उसकी बात मुझे जीवन भर याद रहेगी. इस मौके पर स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।




