ग्राम सभा हेमनापुर और ग्राम सभा रैना जगदीशपुर से कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
बल्दीराय

ग्राम सभा हेमनापुर और ग्राम सभा रैना जगदीशपुर से कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
कांवड़ को ज़मीन पर रखने की गलती न करें, गंगाजल से भरी कांवड़ बेहद पवित्र मानी जाती है–मोनू पाण्डेय महामंत्री युवा मोर्चा
बल्दीराय सुल्तानपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम सभा हेमनापुर और ग्राम सभा रैना जगदीशपुर से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। हर साल श्रावण मास में करोड़ों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके अपने गांव वापस लौटते हैं। इस यात्रा को कांवड़ यात्रा बोला जाता है। श्रावण की चतुर्दशी के दिन उस गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में शिव का अभिषेक किया जाता है। कहने को तो ये धार्मिक आयोजन भर है, लेकिन इसके सामाजिक सरोकार भी हैं। कांवड के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी शिव की आराधना के लिए हैं। पानी आम आदमी के साथ साथ पेड पौधों, पशु – पक्षियों, धरती में निवास करने वाले हजारो लाखों तरह के कीडे-मकोडों और समूचे पर्यावरण के लिए बेहद आवश्यक वस्तु है। उत्तर भारत की भौगोलिक स्थिति को देखें तो यहां के मैदानी इलाकों में मानव जीवन नदियों पर ही आश्रित है। कांवड़ यात्रा में प्रदीप पाण्डेय दादा, विजय पाण्डेय, काशीराम, अशोक तिवारी, भोला नाथ तिवारी,अनुराग मिश्रा, सुनील सिंह आदि सैकड़ों शिव भक्त यात्रा के लिए रवाना हुए। हेमनापुर और रैना जगदीशपुर से निकली कांवड़ यात्रा के अवसर पर अवधेश दूबे पूर्व मंडल अध्यक्ष मोनू पांडे सौरभ मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष शुभम दुबे रवि शुक्ला नागेश्वर दुबे और धर्मवीर मिश्रा शिवानंद तिवारी सुधांशु मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और शिव भक्तों के लिए मंगल कामना की ।




