डीएम व एसपी द्वारा धोपाप धाम लम्भुआ में गंगा दशहरा पर लगने वाले मेले की तैयारियों का लिया जायजा।
सुलतानपुर

डीएम व एसपी द्वारा धोपाप धाम लम्भुआ में गंगा दशहरा पर लगने वाले मेले की तैयारियों का लिया जायजा।
सुलतानपुर (राकेश यादव)जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, उपजिलाधिकारी लम्भुआ/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला द्वारा संयुक्त रूप से धोपाप धाम, विकास खण्ड लम्भुआ में आगामी गंगा दशहरा पर्व पर की गई तैयारियों तथा वार्षिक स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिये स्नान घाट, पार्किंग स्थल, वैरीकेटिंग, साफ-सफाई, विद्युत, मोबाइल टायलेट, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, स्थल की सजावट, जनरेटर, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये गोताखोर, लाइफ जैकेट, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
साथ ही घाटों की वैरीकेटिंग करने तथा घाटों को और अच्छे से सुदृढ़ किये जाने, गोताखोर लगाये जाने के स्थान का निर्धारण करने, स्नानार्थियों हेतु बने चेजिंग रूम को और सुदृढ़ कर महिला सुरक्षाबल की तैनाती करने तथा साफ-सफाई हेतु डस्टबिन व मोबाइल टायलेट की संख्या और बढ़ाने के सख्त निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन को एक निश्चित स्थान पर पार्क करने हेतु बने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा धोपाप धाम पर विद्युत की व्यवस्था, सजावटी लाइटें, जनरेटर आदि की देखरेख हेतु इलेक्ट्रीशियन की मौजूदगी सुनिश्चित कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती करने के निर्देश दिये सम्बन्धित को दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सौंपे गये उत्तरदायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए ससमय कराना सुनिश्चित करें।




