के एन आई सी ई लाल डिग्गी में छात्रों के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच खेल से मानसिक और शारीरिक दोनों का होता विकास–मृदुल कुमार सिंह
सुल्तानपुर

के एन आई सी ई लाल डिग्गी में छात्रों के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच खेल से मानसिक और शारीरिक दोनों का होता विकास–मृदुल कुमार सिंह
सुल्तानपुर। कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन लाल डिग्गी, सुलतानपुर में 5 मई 2025 को संस्थान के कक्षा 10 एवं 12 के चारों हाउस के छात्रों के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ संस्थान के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार सिंह ने फीता काटकर तथा क्रिकेट खेल कर किया। यह टूर्नामेन्ट नॉकआउट आधार पर खेला गया।
टूर्नामेन्ट के पहले मैच में सी0वी0 रमन (रेड) हाउस ने ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम (ग्रीन) हाउस को 6 विकटों से पराजित किया तथा दूसरे मैंच में रवीन्द्र नाथ टैगोर (येलो) हाउस ने मदर टेरेसा (ब्लू) हाउस को 26 रनों से पराजित करके फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैंच 10-10 ओवरों का सी0वी0 रमन (रेड) हाउस एवं रवीन्द्र नाथ टैगोर (येलो) हाउस के बीच खेला गया जिसमें सी0वी0 रमन (रेड) हाउस ने अपने सभी विकेट खोकर 74 रन बनाये जिसमें 12 बी2 के सैफवान अंसारी ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। जबाव में उतरी रवीन्द्र नाथ टैगोर (येलो) हाउस की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने अपने पहले तीन विकेट मात्र 8 रन पर गवां दिये उसके बाद बैटिंग करने आये अयान हुसैन-12 बी2 शिखर पाल-10 ए4 ने अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन किया तथा अपने टीम के लिए क्रमशः सर्वाधिक 36 एवं 28 रन बनाकर अपने हाउस को विजयी बनाया।
मैच में 36 रन और 4 विकेट लेने के लिए अयान हुसैन 12 बी2 को ट्राफी एवं मेडल देकर संस्थान के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार सिंह ने सम्मानित किया तथा पूरे टूर्नामेन्ट में 73 रन व 5 विकेट लेने वाले सैफवान अंसारी को टूर्नामेन्ट का बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। टूर्नामेन्ट में सवार्धिक 8 विवेट लेने वाले मो0 शारिब-10 ए6 को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया।
टूर्नामेन्ट का संचालन संस्थान के शारीरिक शिक्षा विभाग के अघ्यापक शंशांक श्रीवास्तव एवं हिम्मत सिंह द्वारा किया गया तथा अम्पायर की भूमिका में 12 बी3 के छात्र अर्पित तिवारी तथा सार्थक रहे। इस अवसर संस्थान के उप प्रधानाचार्य शैलेश तिवारी एवं कक्षा 12 के छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।




