
वलीपुर में पाकीजा कलेक्शन शोरूम का भव्य उद्घाटन
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार स्थित अलीगंज मोड़ के पास पाकीजा कलेक्शन शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।शोरूम के प्रॉपराइटर हाजी कमर शहजादे ने बताया कि पाकीजा कलेक्शन में सभी प्रकार के ब्रांडेड कपड़े उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण वस्त्रों की खरीदारी का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।इस अवसर पर हाजी हमीद अंसारी, भाजपा नेता नौशाद अली, बीडीसी महमूद, बब्बू बीडीसी, कपिल, तनवीर, जावेद, सिकंदर, मोहम्मद जलील, अब्दुल कुद्दूस, प्रधान प्रतिनिधि करिया यादव,हाजी सलीम, जावेद अंसारी, खुर्शीद अंसारी और नंदू यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।शोरूम के मालिक हाजी कमर शहजादे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देने का वादा किया।