सुल्तानपुर:भाजपा द्वारा कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा अभियान जारी
सुल्तानपुर महाकुंभ News

सुल्तानपुर:भाजपा द्वारा कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा अभियान जारी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा के निर्देशानुसार कुंभ मेले में जाने और लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन सेवा की व्यवस्था निरंतर जारी है।
यह सेवा महाराणा प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज, उतुरी (प्रयागराज मार्ग) पर चल रही है, जहां भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं।भाजपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिंपल समेत अन्य कार्यकर्ता इस सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन एवं जलपान उपलब्ध कराकर यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि “सेवा ही संगठन” की भावना के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव मदद की जा रही है। पार्टी नेतृत्व का भी यही संकल्प है कि कोई भी श्रद्धालु भूखा न रहे और उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो।