यूपी

विद्युत बिल राहत योजना को लेकर मेगा कैंप,उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़

बल्दीराय

विद्युत बिल राहत योजना को लेकर मेगा कैंप,उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़

सुल्तानपुर। पहले आओ,पहले पाओ बिजली बिल राहत योजना को सफल बनाने के लिए सोमवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा भव्य मेगा कैंप का आयोजन किया गया। बल्दीराय विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी मार्तण्ड प्रताप सिंह की सक्रियता और प्रयासों का असर कैंप में साफ दिखाई दिया,जहां उपभोक्ताओं की लंबी कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गईं।योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए गदियाना, रामपुर बबुआन और पारा बाजार में अलग-अलग कैंप लगाए गए। उपखंड अभियंता और उनकी सहयोगी टीम दो कैम्पों में लगातार मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे और लोगों को राहत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर बिल जमा कराने में सहायता की।अभियंता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना का पूरा लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि लोग बढ़-चढ़कर कैंप में पहुंच रहे हैं और बकाया जमा कर राहत पा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे योजना का लाभ उठाकर स्वयं को कर्जमुक्त बनाएं।गदियाना कैंप में बल्दीराय उपखंड अधिकारी मार्तण्ड प्रताप सिंह के साथ सीएससी शिव बहादुर, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवेश कुमार, बिलिंग सुपरवाइजर दिलीप पांडेय, विद्युत सखी संगीता, मिथलेश सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कैंप में पहुंचे उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा कर बंपर छूट प्राप्त की और योजना को उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!