सुल्तानपुर: सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बल्दीराय

सुल्तानपुर: सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पद्मविभूषण से सम्मानित स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर ग्राम सभा पतुलकी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नेताजी के जीवन, उनके संघर्षों और आदर्शों को याद किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मुलायम सिंह यादव के समाजवादी विचारों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। बृजेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, “नेताजी मुलायम सिंह यादव एक युगपुरुष थे, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की नींव रखी और गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनके आदर्श हमें सामाजिक न्याय और समानता के लिए प्रेरित करते हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाजवादी विचारधारा को और मजबूत करना है।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राकेश यादव, उमाकांत यादव, तनवीर आलम बी डी सी ,बद्रीनाथ यादव, रामनारायण विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, अजय यादव, बब्बन यादव, हृदय राम यादव, पिंटू यादव, जयप्रकाश यादव, अमेरिका यादव, जीत बहादुर यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल मुलायम सिंह यादव के प्रति श्रद्धांजलि था, बल्कि उनके विचारों को जीवित रखने और समाजवादी आंदोलन को गति देने का एक संकल्प भी था।




