
गुणवत्ता वाले बीजों से उत्पादन बढ़ा सकते हैं किसान
कौशाम्बी:जनपद में महिको प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मंझनपुर तहसील के यगशाला गाँव मे हाईब्रिड धान धनंजय गोल्ड का प्रछेत्र प्रदर्शन एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कम्पनी के प्रयागराज मंडल के प्रतिनिधि मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि महिको धान बीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक एवं बालियां लंबी होती है, एक वर्ग मीटर में 35 से 40 पौधों की रोपाई करनी चाहिए जिससे भरपूर पैदावार मिलती है
कंपनी के प्रतिनिधि ने आगामी रबी फसल में गेहूं की 6655 जेड प्लस प्रजाति की बुवाई कर अधिक पैदावार लेने की विधि भी बताई,उन्होंने कहा कि कंपनी समय समय पर किसान हित मे ऐसे आयोजन करती रहती है,इस अवसर पर आस – पास के गावो के किसान एकत्रित हुए एवं नई नई तकनीकी जानकारी पाकर काफी खुश नज़र आये।
रीजनल बिजनेस मैनेजर जितेंद्र कुमार ने सरसों की हाईब्रिड प्रजाति 8040 के अधिक उत्पादन के बारे में विस्तृत चर्चा की, फसल प्रदर्शन में करीब 250 से अधिक किसान उपस्थित रहे,इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि खदेन्दु उपाध्याय, विनय कुमार, महिको कंपनी के अधिकृत विक्रेता अंकित केसरवानी सहित दर्जनों विक्रेता भी मौजूद रहे




