दुर्गा पूजा महोत्सव में उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए देहली बाजार चौकी इंचार्ज सुनील सिंह यादव पूरी टीम के साथ हुए सम्मानित
बल्दीराय
दुर्गा पूजा महोत्सव में उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए देहली बाजार चौकी इंचार्ज सुनील सिंह यादव पूरी टीम के साथ हुए सम्मानित
श्री नव युवक बाल दुर्गा पूजा समिति, बघौना बाजार द्वारा किया गया सम्मानित – जनता ने कहा, “ऐसी पुलिसिंग पर गर्व है”


कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने पुलिस टीम को शॉल और माला पहनाकर कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
समिति के अध्यक्ष व सदस्यगणों ने कहा कि —
“पूरे दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पुलिस ने न केवल सतर्कता बरती बल्कि हर समय मैदान में रहकर शांति बनाए रखी। इस वजह से श्रद्धालुओं ने बिना किसी भय के पूजा-अर्चना की।”
इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुनील सिंह यादव ने कहा —
“यह सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। यह जनता के सहयोग और हमारी टीम की मेहनत का परिणाम है। आगे भी हम जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।”
स्थानीय लोगों ने भी कहा कि इस साल बघौना बाजार और आसपास के इलाकों में पुलिस व्यवस्था अनुकरणीय रही। न तो कहीं कोई विवाद हुआ और न ही कोई असामाजिक घटना।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




