खण्ड शिक्षाधिकारी बल्दीराय के सानिध्य में सेवानिवृत्ति शिक्षामित्र का किया गया विदाई समारोह
Sultanpur News

खण्ड शिक्षाधिकारी बल्दीराय के सानिध्य में सेवानिवृत्ति शिक्षामित्र का किया गया विदाई समारोह
प्रा वि सिकरी बल्दीराय सुल्तानपुर में कार्य कर चुके अवधेश कुमार मिश्र जी शिक्षामित्र पद से दिनाँक 2 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्ति हो चुके हैं। शिक्षक परिवार बल्दीराय के आत्मीय सहयोग से माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी जी के सानिध्य में अवधेश कुमार मिश्र जी को सेवानिवृत्ति सहयोग देकर विदाई समारोह किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा बल्दीराय शिक्षक परिवार कि यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है ,इससे समाज में एक अच्छा सन्देश जायेगा। सेवानिवृत्ति साथी को भी एक सुखद एहसास होगा। शिक्षक परिवार बल्दीराय से प्राप्त आत्मीय सहयोग राशि 85000 ( पचासी हजार रुपए ) प्रदान की गई। प्राथमिक विद्यालय सिकरी के प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी आगंतुक शिक्षक परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा एसीआर 2024 -2025 का फीता काट कर उदघाटन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्लॉक के सम्मानित शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक व सगठनों के पदाधिकारीगण जग ध्यान यादव पवन कुमार वेद प्रताप सिंह राज बख्श मौर्य निर्भय सिंह संदीप पाण्डेय सत्येंद्र कुमार मिश्र शोभनाथ सिंह कंचन त्रिपाठी प्रतिभा सिंह राकेश सिंह जितेन्द्र बहादुर सिंह राम धर यादव विकास सिंह आलोक श्रीवास्तव अर्चना यादव सुरेश कुमार तिवारी राज देव यादव रमेश कुमार राकेश कुमार शुक्ला नंदलाल वर्मा विजय कुमार पाठक सुरेश कुमार कृष्ण कुमार सिंह राजेश कुमार यादव राम चंद्र ह्रदय लाल रवीन्द्र प्रताप सिंह अतरसेन यादव आदि उपस्थिति रहे। दिनेश चन्द्रा जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र ऐसोशियेशन ने सभी शिक्षक परिवार बल्दीराय का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। ।




