बल्दीराय थाना प्रांगण में दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बल्दीराय
बल्दीराय थाना प्रांगण में दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बल्दीराय। आगामी दुर्गापूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बल्दीराय थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बल्दीराय प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सावंत तथा थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में क्षेत्र की विभिन्न दुर्गापूजा समितियों के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अधिकारियों ने सभी से त्योहार को सौहार्द और शांति के माहौल में मनाने की अपील की।
एसडीएम प्रवीण कुमार ने कहा कि समितियों द्वारा रखी गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी समितियों से अपनी आवश्यकताएं और समस्याएं लिखित रूप से प्रार्थनापत्र देकर प्रशासन को अवगत कराने का अनुरोध किया।
सीओ सौरभ सावंत ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ गाने नहीं बजाए जाएंगे। साथ ही सभी प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा समितियों को मूर्तियों के लिए आवश्यक अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करनी होगी।
थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर समय सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता प्रशासन का सहयोग करे ताकि त्योहार हर्षोल्लास और शांति के साथ सम्पन्न हो।
बैठक में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष महेश जायसवाल, मंत्री मुकेश अग्रहरी, संरक्षक आचार्य सूर्यभान पाण्डेय, राजधर शुक्ला, तनवीर अहमद समेत दर्जनों ग्राम प्रधान और सैकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की प्रतिबद्धता जताई।
प्रशासन ने अंत में अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर दुर्गापूजा महोत्सव को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कर क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखें।




