बल्दीराय:बघौना बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव तथा नारद मोह विश्व,मोहिनी स्वयंवर प्रसंग से राम लीला मंचन की हुई शुरुआत
बल्दीराय:शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बल्दीराय क्षेत्र के दुर्गेश नगर बघौना बाजार में श्री नव युवक बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा की पट्टिका मंत्रोच्चार के साथ खोली गई और सभी भक्तों ने मिलकर मां शेरावाली की आरती की भक्त देर रात तक माता रानी के दर्शन व पूजन के लिए आते रहे। पूजा पंडाल में गूंजते जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। समिति द्वारा आकर्षक ढंग से सजाई गई माता की प्रतिमा के समक्ष भक्तों ने नारियल, चुनरी व पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया मां शेरावाली की आरती के बाद राम लीला का मंचन किया गया जिसमें प्रथम दिवस नारद मोह विश्व मोहिनी स्वयंवर का मार्मिक प्रसंग दिखाया गया इसी क्रम में क्षेत्र व आस-पास के गांवों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं पर भी वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा