यूपी के मुखिया जाति व धर्म देखकर अपराधियों की करते है पहचान : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर

यूपी के मुखिया जाति व धर्म देखकर अपराधियों की करते है पहचान : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि योगी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश अब उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि अपराध प्रदेश बन गया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध सबसे अधिक है, पूरे देश में महिलाओं के प्रति जितने अपराध हो रहे हैं उसका 15% अकेले उत्तर प्रदेश में होते है। प्रदेश का शायद ही कोई जनपद होगा जहां आए दिन कोई जघन्य अपराध न होता हो इतना ही नहीं जो सामाजिक अपराध खत्म हो गए थे वह भाजपा के शासनकाल में फिर से पनपने लगे है। जैसे दलितों के बारात पर हमला, उन्हें घोड़ी पर न चढ़ने देना और तो और अब दबंग उन्हें अपने इलाकों से निकलने भी नहीं देना चाहते। भाजपा शासन काल में अराजकता का माहौल है, अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया। शर्मनाक स्थिति यह है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री जाति और धर्म देख कर अपराधियों की पहचान करता हैं। पिछले एक महीने में जनपद सुल्तानपुर चोरी, हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास जैसे जघन्य वारदातों को अंजाम दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अब तो कार्यवाही के लिए योगी की पुलिस घूस लेने में नंबर वन बन गई है, लेकिन उन पर भी लगाम लगाने के लिए पीड़ितों के हौसले को सलाम है कि उन्होंने एंटी करप्शन के साथ मिलकर ऐसे पुलिस वालों को सबक सिखा रहे हैं, श्री राणा ने मीडिया को बीते एक माह में सुल्तानपुर जनपद प्रत्येक थाना क्षेत्र घटित में हुए अपराध चोरी लूट छिनैती हत्या मारपीट अपहरण छेड़खानी व बलात्कार के सभी मामले गिनाये । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, जिला प्रवक्ता सियाराम कोषाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, कंट्रोल रूम प्रभारी सलाउद्दीन हाशमी, राजेश तिवारी, ममनून आलम, आदेश अहमद, शीतल साहू आदि लोग मौजूद रहे।



