Uncategorized

नवनिर्मित फीडर के नामकरण व अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बल्दीराय

नवनिर्मित फीडर के नामकरण व अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन♦

नवनिर्मित फीडर को दे प्रस्तावित नाम अन्यथा कांग्रेस करेगी जन आंदोलन : अभिषेक सिंह राणा

  • सुल्तानपुर बल्दीराय विद्युत उपकेंद्र से नवनिर्मित फीडर के नामकरण व तहसील क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी बल्दीराय को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष इमरान मोनू के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बल्दीराय विद्युत उपकेंद्र पर नवनिर्मित फीडर का प्रस्तावित नामकरण किया जाए। बल्दीराय नहर पुल से इसौली तक सड़कों पर जगह-जगह गड्ढा हो गया है तथा जल भराव से आम जनमानस को कठिनाई हो रही है कृपया सड़क की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त बनाया जाए तथा पारा मंगल बाजार की सड़क विगत कई वर्षों से जल भराव की समस्या से जूझ रही है सड़क का निर्माण कर दोनों तरफ पक्की नाली बनाई जाए जिससे जल भराव की समस्या से क्षेत्र वासियों को मुक्ति मिल सके आदि मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनहित मुद्दों को लेकर कांग्रेस हमेशा सड़कों पर रही है शासन प्रशासन जनहित मुद्दों को नजर अंदाज न करें अन्यथा इसके लिए कांग्रेस पार्टी व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं उन्होंने विद्युत उपकेंद्र पर नवनिर्मित फीडर के नाम को शासन द्वारा प्रस्तावित नाम दिए जाने की मांग की है,अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस इसके लिए सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करने की रणनीति तैयार करेगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज, शीला यादव, आवेश अहमद, मनोज कुमार तिवारी, इमरान खान, अंकित पाठक, हर्ष नारायण शुक्ला, देवेंद्र तिवारी, हाजी मो इरफान, सोनू, समीम बीडीसी, हसीन खान, मो दिलशाद, इबरार हुसैन, मो शोएब, मेराज अहमद, बाबू, राजा, विजय, सरफराज, रोमान, सोवि सिद्दीकी, छोटू, ओसामा, अरशद पवार, हाशिम, मसरूफ, बब्बल, मोनू, अकिब, सैफी, अतिउल्ला अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

चंदन शर्मा के हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिले कांग्रेसी

सुल्तानपुर विगत दिनों चंदन शर्मा की कार से कुचलकर हत्या कर दिए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, नोडल कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी, आवेश अहमद, देवेन्द्र तिवारी सहित अन्य नेता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा, और अगले 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की है। जिला प्रशासन द्वारा अगर अगले 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी उसके लिए व्यापक आंदोलन करेगी।

*पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेसी*

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, कॉंग्रेस नोडल कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी,अजय पांडेय गुड्डू, नफीस पठान आवेश अहमद,आमिर पठान, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह देवेंद्र तिवारी, जहां उन्होंने मृतक चंदन शर्मा के परिजन से मिलकर उन्हें हर संभव मदद व हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाने और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!