
ना कोई चिंता ना कोई भय है,गोमती मित्रों का लक्ष्य तय है
सुल्तानपुर:-
लगातार दो दिन की व्यस्तता एवं थकान के बावजूद गोमती मित्रों ने रविवार को होने वाले साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान को न केवल जारी रखा बल्कि नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर की वजह से श्रद्धालुओं के लिए उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान का भी पूरा प्रयास किया,तट पर जमा मिट्टी से फिसलने का डर व बड़े हुए जल स्तर की वजह से उत्पन्न हो सकते खतरे के कारण लगातार श्रद्धालुओं को सचेत भी करना पड़ रहा है जिसके लिए इस वक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर दो-चार गोमती मित्र हमेशा तट पर मौजूद रहते हैं,श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर 9:00 बजे तक साफ सफाई व सायंकालीन आरती की तैयारी पूरी करने के बाद समाप्त किया गया,आरती संयोजक व सहसंयोजक क्रमशः डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व राकेश सिंह दद्दू ने नगर वासियों को सूचित करते हुए कहा की आरती अपने नियत समय पर ही संपन्न होगी, श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी राकेश सिंह दद्दू,दिनकर सिंह,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,अलोक तिवारी,महेश प्रताप,अजय प्रताप सिँह,श्याम मौर्या, प्रांजल,राज मिश्रा,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर:-
लगातार दो दिन की व्यस्तता एवं थकान के बावजूद गोमती मित्रों ने रविवार को होने वाले साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान को न केवल जारी रखा बल्कि नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर की वजह से श्रद्धालुओं के लिए उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान का भी पूरा प्रयास किया,तट पर जमा मिट्टी से फिसलने का डर व बड़े हुए जल स्तर की वजह से उत्पन्न हो सकते खतरे के कारण लगातार श्रद्धालुओं को सचेत भी करना पड़ रहा है जिसके लिए इस वक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर दो-चार गोमती मित्र हमेशा तट पर मौजूद रहते हैं,श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर 9:00 बजे तक साफ सफाई व सायंकालीन आरती की तैयारी पूरी करने के बाद समाप्त किया गया,आरती संयोजक व सहसंयोजक क्रमशः डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व राकेश सिंह दद्दू ने नगर वासियों को सूचित करते हुए कहा की आरती अपने नियत समय पर ही संपन्न होगी, श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी राकेश सिंह दद्दू,दिनकर सिंह,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,अलोक तिवारी,महेश प्रताप,अजय प्रताप सिँह,श्याम मौर्या, प्रांजल,राज मिश्रा,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।




