Uncategorized
मृतक खाता धारक के परिजन को सौंपा 2 लाख का चेक खाता धारके ने बचत खाते से करवाया था बीमा।
सुल्तानपुर

मृतक खाता धारक के परिजन को सौंपा 2 लाख का चेक खाता धारके ने बचत खाते से करवाया था बीमा।
सुल्तानपुरः सदर तहसील अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अलीगंज के शाखा प्रबंधक ने गुरूवार को मृतक खाता धारक के परिजन को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अर्न्तगत 2 लाख का चेक सौपा है। बता दे कि क्षेत्र के पूरे मितई पाण्डेय (मवईया) शिव बंश पुत्र श्री निवास शर्मा ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अलीगंज मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अर्न्तगत पालिसी करवाई थी। खाता धारक की विगत दिनों असामयिक मृत्यु हो गई थी। सहायक शाख प्रबंधक सपना वर्मा एवं शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह के अथक प्रयास से खाता धारक के पिता श्रीनिवास शर्मा को 2 लाख का चेक मिला बैंक का समस्त स्टाफ एंव बैंक मित्र अरूण पाण्डेय, शिव कुमार, उपस्थित रहे।




