के.एन.आई.सी.ई.करौंदिया की छात्रा संख्या पांडेय का राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हुआ चयन
सुल्तानपुर

के.एन.आई.सी.ई.करौंदिया की छात्रा संख्या पांडेय का राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हुआ चयन
सुल्तानपुर। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन की कक्षा 10 की छात्रा संख्या पांडेय ने तहसील व जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उसका चयन मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी,अयोध्या के लिए हुआ था जहां से उसका चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी के लिए हुआ है। इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का विषय है क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएं और चुनौतियां।उसने संगोष्ठी में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा भाषण व पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अब संख्या पांडेय राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी।इसकी तैयारी विद्यालय के शिक्षक अंकित सोनी, सुनील राठी तथा सौरभ मिश्रा ने कराई। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संख्या पांडेय को हार्दिक बधाई दी हैं तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।




