बढ़ते साइबर अपराध पर पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के समस्त थानों के साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया व्यावहारिक साइबर प्रशिक्षण
सुल्तानपुर

बढ़ते साइबर अपराध पर पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के समस्त थानों के साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया व्यावहारिक साइबर प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में व साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में साइबर क्राइम की बढ़ती संख्या व जटिलता के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेक्स की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रत्येक थाने के साइबर हेल्प डेक्स में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को व्यावहारिक व विशेष साइबर प्रशिक्षण दिया गया।
साइबर थाना प्रभारी द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण में मुख्य रूप से .apk फाइल के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताय गया कि साइबर अपराधी शादी निमंत्रण कार्ड, वाहन चालान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना आदि के नाम पर भेज रहे हैं इसको न तो खुद डाउनलोड करें और क्षेत्र की जनता को ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से जागरूक करें कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की अनजान फाइल को डाउनलोड न करें।
थाने पर आए पीड़ितों की शिकायत ऑनलाइन साइबर पोर्टल/साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करना, वित्तीय व सोशल मीडिया से संबंधित धोखाधड़ी से बचने के उपायों तथा साइबर पोर्टल NCRP (National cybercrime reporting portal) , SAMANVAYA PORTAL , Cyber safe portal , Sanchar sathi (Chakshu portal) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।*




