मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल निर्माण का विधायक सुरेश पासी ने किया निरीक्षण गुणवत्ता पर विशेष जोर, 24 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक विद्यालय
बल्दीराय
मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल निर्माण का विधायक सुरेश पासी ने किया निरीक्षण
गुणवत्ता पर विशेष जोर, 24 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक विद्यालय

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर गांव में 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल स्कूल का बुधवार को निरीक्षण जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया।

विधायक सुरेश पासी ने कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह से मानक अनुरूप और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से ही किया जाए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिनमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह गब्बर, मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार यादव, रानू सिंह, मुन्ना सिंह, शिवगोविंद और अनिल यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल न केवल क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि ग्रामीण छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी शिक्षा के नए द्वार खोलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मॉडल स्कूल जल्द ही क्षेत्र में शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरेगा।




