
मो इमरान खान पुनः बने कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज समर्थकों में खुशी
सुल्तानपुर(राकेश यादव)बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त पदाधिकारियों की जारी सूची में बल्दीराय तहसील क्षेत्र के निवासी मो इमरान खान को जिला कांग्रेस कमेटी का पुनः मीडिया प्रभारी बनाया गया। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शाहजहांपुर के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी सहित अन्य नेताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया, तथा उन्हें उनके कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा लगन के साथ कार्य करने के लिए संकल्पित किया। वही पुनः जिला कांग्रेस कमेटी का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उनके समर्थक व शुभचिंतको ने उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।




