किसानो की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन किसानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन मौन : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर
किसानो की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन किसानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन मौन : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। मंगलवार को जनपद में खाद, बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरने को लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी की दी है। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को कांग्रेस समूचे जनपद में खाद,पानी,बिजली आदि समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजेगी। उन्होंने बताया कि किसानो को समय पर पानी नहीं मिल रहा है, सोसाइटियों पर खाद की किल्लत है, जनपद में बिजली का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, किसान खरीफ की फसल की बुआई को लेकर अत्यधिक परेशान है। किसानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन मौन है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जगाने व किसानों की समस्याओं को जल्द निस्तारण के लिए शहर कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय पर और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा जायेगा।




