
जूडो ताइक्वांडो के उत्कृष्ट प्रदर्शनकारियों को एसपी ने किया सम्मानित
सुल्तानपुर : राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मनोज कुमार सोनकर, आयोजन सचिव/डीआईजी पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी और डा0 प्रतिंदिर सिंह सचिव/आईजी पीेएसी मध्य जोन उ0प्र पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड लखनऊ, के द्वारा संपन्न कराया गया। उक्त खेल प्रतियोगिता में जनपद सुलतानपुर से बैडमिन्टन में आरक्षी संदीप शर्मा और आरक्षी किशन पटेल द्वारा टीम चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती सुलतानपुर के नाम की। मिक्स डबल में आरक्षी किशन पटेल व म0आरक्षी आरती यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में म0आरक्षी संध्या यादव व म0आरक्षी आरती यादव ने टीम चैम्पियन शिप में द्वितीय प्राप्त किया।




