जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी ने महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार का किया भव्य उद्घाटन
बल्दीराय

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी ने महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार का किया भव्य उद्घाटन
सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के तिरहुत बाजार में बुधवार को महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी एवं तिरहुत स्टेट के राजा मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से द्वार का लोकार्पण किया।विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर स्मृति द्वार का उद्घाटन किया और कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकजुट करने,समानता और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों की स्मृति को संरक्षित कर समाज को प्रेरणा दी जा सकती है।इस दौरान क्षेत्रीय लोगों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में अरुण सिंह प्रधान, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, राम सिंह, मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह, कुंवर रवि सिंह, शिव गोविंद, बजरंग सिंह, गब्बर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




