फर्जी मुकदमों को लेकर कांग्रेस मुखर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,सरकार के फर्जी मुकदमों से नहीं डरेंगे कांग्रेस के सिपाही : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर

फर्जी मुकदमों को लेकर कांग्रेस मुखर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,सरकार के फर्जी मुकदमों से नहीं डरेंगे कांग्रेस के सिपाही : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। कांग्रेसियों द्वारा वाराणसी में *पोल खोलो अभियान* के तहत पदयात्रा निकाले जाने के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय व अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व कोऑर्डिनेटर अर्जुन पासी की मौजूदगी में लंभुआ तहसील मे जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया, उसके बाद उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। बता दे कि विगत 10 जुलाई को वाराणसी में टूटी सड़क, टूटी सीवर लाइन व जल भराव आदि जन समस्याओं को लेकर पोल खोलो अभियान के तहत पदयात्रा निकाली गई थी जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य नेताओं के खिलाफ वहाँ के प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया, इसके संबंध में प्रदेश कमेटी के आवाहन पर सोमवार को कांग्रेसियों द्वारा तहसील व जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर दर्ज किये गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की गयी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की डोर से भटक गई है जब उनके किए कुकर्मो और कमियों को उन्हें याद दिलाने का काम कांग्रेस द्वारा किया जाता है तो सत्ता और शासन के दबाव में फर्जी मुकदमे दर्ज कर लिये जाते है, जिससे उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं को कांग्रेस निरंतर उठा रही है और आगे भी उठाएगी सरकार के फर्जी मुकदमों से कांग्रेस के सिपाही डरने वाले नहीं है। देश की जनता की आवाज कांग्रेस कल भी थी और आज भी है सरकार प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य नेता व कार्यकर्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस ले अन्यथा कांग्रेस इसके लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। जिला कोऑर्डिनेटर अर्जुन पासी ने कहा कि जिस जनता की बदौलत भाजपा सत्ता में काबिज है, उन्हीं की समस्याओं का समाधान करने की बजाय उनकी आवाज उठाने वालों के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर डरा रहे हैं। इस मौके पर किसान कॉंग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, राजेश तिवारी, जनार्दन शुक्ल, विजयपाल, योगेश प्रताप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, जय प्रकाश पाठक, लालता पाठक अरुण तिवारी सेवादल,अतहर नवाब, पवन मिश्रा कटांवा, मनीष तिवारी, संतोष वर्मा युवा कॉंग्रेस, शिव शंकर, राजदेव पाल, जनेश्वर उपाध्याय,मीरा सिंह, स्वेक्षा सिंह, दलजीत सिंह,ममनून आलम, राजेश पाठक, मो तौफीक, प्रेमचंद शर्मा, श्याम लगन, केदार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, इंद्रजीत, आत्मानंद पांडे, ओम प्रकाश चौहान, विभु पांडे, नंदलाल मौर्य विजय शंकर, अनवर हुसैन, सर्वेंद्र सिंह, गणेश पटवा, विनोद कुमार, बृजलाल, रणवीर सिंह, विजय शंकर आदि लोग मौजूद रहे।
सत्ता के नशे में चूर भाजपा जनता की आवाज को दबा रही हैं : शकील अंसारी
कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा है। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है जनता की आवाज को उठाने वालों की आवाज को सरकार दबा रही है
कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए आयोजित की गई बैठक
सुल्तानपुर। कांग्रेस की संकटनात्मक बैठक कूरेभार व दुबेपुर ब्लॉक में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कोऑर्डिनेटर उज्जवल शुक्ला, अर्जुन पासी व ब्लॉक प्रभारी अथवा अन्य वरिष्ठ नेता की उपस्थिति में संगठन सृजन की बैठक संपन्न हुई। दुबेपुर ब्लॉक अध्यक्ष जमीदार यादव बनकेपुर गांव मे व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में मुजेश चौराहे के पास आयोजित की गई। दूबेपुर बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा संगठन मजबूत बनाने हेतु सभी का सहयोग होना अति आवश्यक है। सक्रिय लोगों को चिन्हित कर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए जिससे पार्टी का संगठन मजबूत और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव कामयाबी मिले। कार्यक्रम को कोऑर्डिनेटर उज्जवल शुक्ला, अर्जुन पासी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया




