ब्लॉक अध्यक्ष हर्षनारायण शुक्ला ने किया पत्रकारों का सम्मान
पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी, समाज का सच्चा आईना: कांग्रेस अध्यक्ष
बल्दीराय,सुलतानपुर
विकासखंड धनपतगंज के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष हर्षनारायण शुक्ला द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार रूपेश द्विवेदी,जनसंदेश टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार भोला दुबे,आर्य प्रयास के संपादक धर्मेंद्र शुक्ला,भारत न्यूज के संपादक राकेश यादव,वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह,तथा युवा पत्रकार विपिन देहाती की उपस्थिति रही। सभी को अंगवस्त्र और कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, जो समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। पत्रकारों की लेखनी व्यवस्था को सच का आईना दिखाने का कार्य करती है।” उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।ब्लॉक अध्यक्ष हर्षनारायण शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय पत्रकार निस्वार्थ भाव से समाज के मुद्दों को उठाते हैं और प्रशासन तक आवाज पहुंचाते हैं। “पत्रकारों का सम्मान करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जो हर जनप्रतिनिधि को निभानी चाहिए।”




