परशुराम युवा वाहिनी सुल्तानपुर के जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए संतोष पाण्डेय
सुल्तानपुर

संतोष कुमार पाण्डेय को जिला मिडिया प्रभारी सुल्तानपुर किया गया नियुक्त
परशुराम युवा वाहिनी सुल्तानपुर के जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए संतोष पाण्डेय
सुल्तानपुर। परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी द्वारा मीडिया क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर के ब्यूरो प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को संगठन का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री पाण्डेय की सच्चाई, निष्पक्षता और सद्भाव को देखते हुए उन्हें जनपद का मीडिया प्रभारी नियुक्त कर एक बड़ा दायित्व सौंपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संतोष कुमार पाण्डेय संगठन में पहले से ही जुड़े हुए थे, उनके सेवा भाव को देखते हुए संगठन ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि श्री पाण्डेय सदा समाज और संगठन के मान सम्मान को बनाए रखेंगे और कभी किसी को आंच नहीं आने देंगे। उम्मीद ही नहीं पूरा बिस्वास है कि संगठन इनके नेतृत्व में जनपद में अच्छा कार्य करेगा और समाज को एकत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी।मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि समाज को हमेशा अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए।आज के समय में देखा जा रहा है कि समाज में हर वर्ग के लोग अपने अधिकारों की बात तो करते हैं लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति ध्यान नहीं देते। पत्रकारों को समाज हित में कोई समझौता नहीं करना चाहिए। अपनी सच्चाई ही आज हमारी ताकत है। उन्होंने लोगों से संगठन में जुड़ने की अपील की।




