लंगड़ी बाजार में PDA की बैठक सम्पन्न, 2027 चुनाव, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
बल्दीराय

बल्दीराय: लंगड़ी बाजार में PDA की बैठक सम्पन्न, 2027 चुनाव, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
बल्दीराय, सुल्तानपुर।
बल्दीराय ब्लॉक अंतर्गत लंगड़ी बाजार के बूथ संख्या 63 पर PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मोर्चे की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इरफान बेग ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के पिछड़े, वंचित और अल्पसंख्यक वर्गों की समस्याओं को उजागर करना और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाना रहा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों से PDA समाज की घोर उपेक्षा हो रही है। दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को शासन-प्रशासन में हाशिये पर धकेला जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है, और भ्रष्टाचार बेलगाम होता जा रहा है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।
2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी की गई रणनीतिक चर्चा
बैठक में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि PDA समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। सभी वर्गों को साथ लेकर एक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि सरकार को यह एहसास हो कि PDA समाज अब चुप नहीं बैठेगा।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग:
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, इरफान वेद, वरिष्ठ समाजसेवी वकील, फिरोज, मोहम्मद अनवर, लुकमान अली, श्यामलाल मौर्य, अफसर, पंचम, दिलशाद, राम सूरत, मिर्जा वाहिद बेग, मुनव्वर अली, मोहम्मद शमीम, श्रीकांत शर्मा, पारसनाथ, जयप्रकाश शर्मा, इसरार अहमद (BDC) समेत कई अन्य बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि PDA वर्ग के लोगों की आवाज को बुलंद किया जाएगा और प्रत्येक स्तर पर न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा।




