
कुड़वार के रवानिया पश्चिम में 54 लाख की सड़क का निर्माण शुरू
सुलतानपुर।इसौली विधानसभा क्षेत्र के रवानिया पश्चिम गांव में जिला पंचायत निधि से 54 लाख रुपए की लागत से 1300 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। यह सड़क रवानिया दलित बस्ती, दुल्हनि तारा, पूरे पांडेय, पूरे दिनाऊ शुक्ल, पूरे चित्ता और पंडित का पुरवा जैसे कई ग्रामीण इलाकों को जोड़ेगी।इस परियोजना का निर्माण कार्य दीप शिखा कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। सड़क निर्माण का प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने रखा था,जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने मंजूरी दी।जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी। इससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और कई लोग चोटिल भी हो चुके थे।अब सड़क निर्माण शुरू होने से क्षेत्र में सुविधा और विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।उज्ज्वल मिश्रा, राकेश सिंह, पंकज सिंह, दीनानाथ गुप्ता, काशी प्रसाद शुक्ला और दया शंकर पांडेय सहित कई ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह का आभार जताया है।




