खुले में कुर्बानी पर प्रतिबंध,उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित पोस्ट करने पर भी रोक
सुल्तानपुर

खुले में कुर्बानी पर प्रतिबंध,उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित पोस्ट करने पर भी रोक
सुल्तानपुर।बकरीद पर्व को लेकर बल्दीराय क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने खुले में कुर्बानी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही और स्पष्ट किया कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।सीओ ने कहा कि कुर्बानी के बाद बचने वाले अवशेषों को जमीन में दफनाना अनिवार्य है, ताकि स्वच्छता और सामाजिक सौहार्द बना रहे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूर्ण रूप से वर्जित है, और इसके उल्लंघन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी से संबंधित फोटो, वीडियो या आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें। ऐसा करने पर समाज में अशांति फैलाने का प्रयास मानते हुए सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।सीओ सौरभ सावंत ने कहा कि भारत में सभी त्योहारों को आपसी मेल-जोल और भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस परंपरा को बनाए रखें और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि किसी को कोई समस्या होती है, तो उसका त्वरित समाधान किया जाएगा और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।




