के एन आई सी ई करौंदिया टॉपर को दरियापुर दल ने किया सम्मानित
सुल्तानपुर। के एन आई सी ई करौंदिया कक्षा 10 की टॉपर बिटिया पलक पांडेय को 96.20 प्रतिशत अंक लाने पर उनके घर जाकर दरियापुर दल ट्रस्ट ने उन्हें सम्मानित किया।
उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि बिटिया शुरू से ही मेधावी रही है। माता मुकुट पांडेय, भाई कृष्णा पांडेय ने पलक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।





