Uncategorized

ग्रामीण पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती: डीआईजी गांव देहात ग्रुप के स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

सुलतानपुर

ग्रामीण पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती: डीआईजी

गांव देहात ग्रुप के स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

सुलतानपुर।तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में ग्रामीण पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसकी विश्वसनीयता को बनाए रखना है। जब तक पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में देखा गया, तब तक वह जनता की सच्ची आवाज बनी रही, लेकिन जब यह केवल एक पेशा बनकर रह गई, तब से इसकी साख पर सवाल खड़े होने लगे। यह विचार गांव देहात ग्रुप व साप्ताहिक समाचार पत्र के पाँचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए।यह आयोजन अमहट स्थित महल रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्क्वाड्रन लीडर सेवानिवृत्त डॉ. तूलिका रानी, डीआईजी (सेवा.) दयानंद मिश्रा एवं प्रोफेसर डॉ. राधेश्याम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।डीआईजी (सेवा.) दयानंद मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि फर्जी कॉल्स के जरिए ग्रामीणों से ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और पुलिस से सहयोग लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को लोकतंत्र की असली ताकत बताया।डॉ. तूलिका रानी ने आत्मनिर्भर भारत में ग्रामीण महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि अब महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।डॉ. राधेश्याम सिंह ने युवाओं की डिजिटल लत पर चिंता जताते हुए कहा कि रील्स और सोशल मीडिया के जाल में युवा उलझते जा रहे हैं और वास्तविकता से कट रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे गांव की चेतना को जीवित रखें।वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी ने कहा कि जब पत्रकारिता एक मिशन थी, तब जनता पत्रकार को भगवान मानती थी, लेकिन अब पेड न्यूज़ ने पत्रकारिता की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों से मिशन की भावना को बनाए रखने का आग्रह किया।गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसमें संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है।

इनसेट: प्रतिभाओं और समाज सेवियों का सम्मान

कार्यक्रम में क्षेत्र की प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 में 99 प्रतिशत अंक लाकर अवध रीजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अदीबा खुर्शीद और 12वीं में 97.8 प्रतिशत अंक लाने वाले मोहम्मद शादाब को सम्मानित किया गया।यूपी बोर्ड में ग्रामीण अंचल की 10वीं टॉपर दिशा यादव और 12वीं की छात्रा करुणा बौद्ध को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।प्रगतिशील किसान जमील अहमद और सोहेल अहमद को कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान मिला।आत्मनिर्भर महिलाओं के रूप में सुमन पांडेय और सरिता यादव को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी व कवि-लेखक ऋतेश रजवाड़ा ने गाँव देहात परिवार को शुभकामनाएँ दीं। आयोजन में कई गणमान्य नागरिक, पत्रकार, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।आयोजक अंजनी तिवारी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ,पौधा और प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!