अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की नई पहल,परिषद की पाठशाला का हुआ शुभारंभ*
Baldiray

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की नई पहल,परिषद की पाठशाला का हुआ शुभारंभ*
सुल्तानपुर बल्दीराय:(राकेश यादव)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बल्दीराय तहसील के वलीपुर नगर इकाई द्वारा सेवा बस्ती के विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ाने के लिए परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य उन विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुंचाना है जो किसी न किसी कारणवश शिक्षा से वंचित हैं।
इसका शुभारंभ वलीपुर नगर के नगर उपाध्यक्ष सत्यम पांडे व विपुल मिश्रा द्वारा फीता काट कर संस्कार कोचिंग,सेमती में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला के जिला सह संयोजक विपुल मिश्रा उपस्थिति रहे। इस अवसर पर तहसील के तहसील सह संयोजक सचिन यादव, नगर सह मंत्री सौरभ पांडे, संजू यादव,निधि यादव, दुर्गेश तिवारी, नगर SFS संयोजक नेहा साहू, नगर SFD संयोजक अंकुश यादव, अविरल यादव, विशाल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




