शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान,भविष्य की दिशा पर चर्चा
सुल्तानपुर

शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान,भविष्य की दिशा पर चर्चा
सुल्तानपुर।शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि विद्यालय की भविष्यदृष्टि और नवाचारपूर्ण शैक्षिक योजनाओं की प्रस्तुति भी रहा।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने अब तक की उपलब्धियों के साथ भविष्य की योजनाएं साझा कीं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय द्वारा वैष्णो ट्यूटोरियल की विशेष अकादमिक कक्षाओं के साथ-साथ रिमेडियल क्लासेस, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ताइक्वांडो और स्विमिंग जैसी को-करिकुलर गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं।विद्यालय की ओर से बताया गया कि नवीनतम क्लासरूम सेटअप और फाउंडेशन कोर्सेस के माध्यम से जेईई, नीट, एनडीए और सियूएटी जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से तैयार किया जा रहा है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को नई उड़ान देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह ने अभिभावकों का आभार जताया और कहा कि विद्यालय की प्रगति कुछ लोगों को असहज कर रही है, जो अफवाहों के माध्यम से विद्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था सेवा और समर्पण के बल पर आगे बढ़ रही है और आगे भी निष्पक्षता से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित रहेगी।प्राचार्य डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि एक शिक्षक किसान के समान होता है, जो हर विद्यार्थी को समान रूप से अवसर देता है, लेकिन सफलता उस बीज की होती है जो स्वयं प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक हर बच्चे को उसकी मंजिल तक पहुँचाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं।




