अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बल्दीराय तहसील का एक दिवसीय तहसील अभ्यास वर्ग 11 मई दिन रविवार को रामरति मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के परिसर में हुआ संपन्न
बल्दीराय

बल्दीराय:विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बल्दीराय तहसील का एक दिवसीय तहसील अभ्यास वर्ग 11 मई दिन रविवार को रामरति मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के परिसर में संपन्न हुआ।
तहसील अभ्यास वर्ग के प्रमुख रहे विपुल मिश्रा (जिला सह संयोजक)ने बताया कि इस वर्ग में तहसील के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के 113 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। जिनमें 38 छात्राओं ने भी वर्ग किया। इस अभ्यास वर्ग में कुल 7 सत्र चले जो की सैद्धांतिक भूमिका, इकाई परिसर संवाद एवं सदस्यता, आयाम कार्य गतिविधि,व्यवहारिक सत्र,संघ शताब्दी वर्ष, समारोप एवं घोषणाएं रहे।
प्रत्येक सत्रों को अभाविप काशी प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्र वीर सिंह जी, जिला संगठन मंत्री कौतुक उपाध्याय जी, जिला संघ चालक श्रीमान अवधेश त्रिपाठी जी द्वारा लिया गया। इस वर्ग में बल्दीराय के नवीन इकाई की घोषणा की गई।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमान शिवकुमार सिंह जी,नगर उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे,तहसील संयोजक अमन वर्मा, नगर मंत्री विपिन यादव, अरुण कुमार दुबे, जगप्रसाद वर्मा,अनिरुद्ध दुबे, राहुल वर्मा,आनंद कृष्णा पांडे विकास शुक्ला धर्मेंद्र शुक्ला एकांश मिश्रा अभय सिंह, आज लोग मौजूद हैं।




