आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,सुरक्षा को लेकर बनी विशेष रणनीति
सुल्तानपुर

आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,सुरक्षा को लेकर बनी विशेष रणनीति
सुल्तानपुर। आगामी गंगा दशहरा और ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से लंभुआ कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम गामिनी सिंगला और सीओ अब्दुस सलाम खान ने की। बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ मिलकर त्योहारों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।एसडीएम गामिनी सिंगला ने बैठक में स्पष्ट किया कि कुर्बानी केवल परंपरागत और पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही की जाएगी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।बैठक में गंगा दशहरा पर्व, विशेष रूप से धोपाप घाट पर होने वाले आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई।अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक योजना बनाई जा रही है।इसके अतिरिक्त बैठक में लंभुआ क्षेत्र में नाली निर्माण और बाईपास मार्ग से गुजरने वाली बसों से संबंधित समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को क्षेत्रीय मुद्दों से अवगत कराया और समाधान की अपेक्षा जताई।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, प्रधान कैलाश दूबे, अशोक वर्मा, जय शंकर त्रिपाठी, प्रधान कृष्ण कुमार मिश्रा, हाफिज शाहिद अली, गुलाम दस्तगीर, और सुहैल अहमद सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे।




