30 मई से 10 जून तक होगा राशन वितरण– जीवेश मौर्या* हिला हवाली पर होगी सख्त कार्यवाही राशन कार्ड धारकों से सौहार्द और मानवतापूर्ण व्यवहार करें कोटेदार–डी एस ओ
सुल्तानपुर

30 मई से 10 जून तक होगा राशन वितरण– जीवेश मौर्या*
हिला हवाली पर होगी सख्त कार्यवाही राशन कार्ड धारकों से सौहार्द और मानवतापूर्ण व्यवहार करें कोटेदार–डी एस ओ
सुल्तानपुर। 30 मई से 10 जून तक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी कार्ड धारकों को सही समय पर खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। सभी कार्ड धारकों से अपील की वह अपना राशन तत्काल प्रभाव से संबंधित कोटेदार से प्राप्त कर ले।अगर किसी भी कोटेदार द्वारा राशन वितरण में कोई अनियमितता की गई तो उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। राशन धारकों से सौहार्द और मानवतापूर्ण व्यवहार की भी अपेक्षा कोटेदारों से की गई है।




