
पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस की नई पहल,शुरू हुई पुलिस ग्रीवांस रिड्रेसल यूनिट योजना
सुल्तानपुर(राकेश यादव)जिले में पुलिसकर्मियों की आंतरिक समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है पुलिस ग्रीवांस रिड्रेसल यूनिट। इस योजना के तहत अब पुलिसकर्मियों को अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग अधिकारियों के पास भटकना नहीं पड़ेगा।पुलिस ग्रीवांस रिड्रेसल यूनिट के माध्यम से एक सिंगल विंडो सिस्टम पर पहुंचकर ही सिपाही अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। यूनिट में तैनात प्रभारी संबंधित शिकायत को पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाएंगे और समाधान सुनिश्चित कराएंगे।इस यूनिट के तहत पुलिसकर्मी ट्रांसफर, छुट्टियां, वेतन, जीपीएफ, मेडिकल और चरित्र पंजिका जैसी समस्याएं दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर 7755068810 भी जारी किया गया है,जिस पर मैसेज के माध्यम से भी समस्याएं भेजी जा सकती हैं।पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि इस यूनिट के माध्यम से विभागीय कर्मियों को राहत मिलेगी और उन्हें बार-बार अफसरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस पहल की सराहना स्वयं डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी की है।यह पहल न केवल पुलिस विभाग के भीतर बेहतर संवाद और पारदर्शिता लाने का काम करेगी, बल्कि कर्मियों की कार्यक्षमता और संतुष्टि को भी बढ़ाएगी।




