स्टंडबाजी में अधिवक्ता की मौत से शहर में आक्रोश,भाजपा महिला मोर्चा और व्यापार मंडल ने की निष्पक्ष जांच की मांग
सुल्तानपुर

स्टंडबाजी में अधिवक्ता की मौत से शहर में आक्रोश,भाजपा महिला मोर्चा और व्यापार मंडल ने की निष्पक्ष जांच की मांग
सुल्तानपुर।सड़क हादसे में अधिवक्ता एवं समाजसेवी नवीन शुक्ला की दर्दनाक मौत से शहर भर में गहरा रोष व्याप्त है। गुरुवार को हुए इस हादसे में जहां एक ओर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है, वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की।गौरतलब है कि डीएम आवास के पास रहने वाले अधिवक्ता नवीन शुक्ला गुरुवार को अपने बेटे को स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहे थे। सिविल लाइन क्षेत्र में गोसाईंगंज के टाटिया नगर निवासी देव सिंह ने स्टंटबाजी के दौरान अपनी कार से उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में नवीन शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,आरोपी की कार पर विश्व हिंदू परिषद का लोगो और विधायक का पास लगा हुआ था, जिससे मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह केवल दुर्घटना थी, या फिर लापरवाही की आड़ में किसी रसूख का खेल।इस मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला इकाई की पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में बबिता तिवारी, रेखा निषाद, पूनम अग्रहरि, कंचन गुप्ता, कमलेश वर्मा और गीता पांडेय समेत कई महिला नेता शामिल रहीं। उन्होंने अधिवक्ता की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच किसी राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में कराने की मांग की।




