Uncategorized

नंदौली में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन,मुख्य अतिथि यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बल्दीराय

नंदौली में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन,मुख्य अतिथि यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के नंदौली गांव स्थित खेल मैदान पर बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में महाकाल 11 आदमपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शाहरुख खान 11 सुल्तानपुर को 34 रन से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।फाइनल मैच में शाहरुख खान 11 सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल 11 आदमपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए। जवाब में शाहरुख खान 11 की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर केवल 63 रन ही बना सकी।इस टूर्नामेंट में जिले भर से 24 से अधिक टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने विजेता टीम को ₹31,000 नकद और उपविजेता टीम को ₹21,000 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने कहा,खेल हमारे समाज को जोड़ने और युवाओं को ऊर्जा देने का माध्यम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन युवाओं को एक मंच देते हैं जहाँ वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। ऐसे आयोजनों से खेलों के प्रति उत्साह बढ़ता है और समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है।विशिष्ट अतिथि डॉ.शोएब मुस्तफा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।प्रतियोगिता का आयोजन बब्बू उर्फ ब्रटली के नेतृत्व में किया गया,जबकि अंपायर की भूमिका लल्लन और असगर ने निभाई।इस अवसर पर मास्टर समीम खान, ठेकेदार पप्पू, मासूक, इखलाक, इदरीस खान, सोनू, अकबर रजा, तुफैल अहमद कुन्नू, डॉ.सादाब मुस्तफा, नोमान, अकरम खान, शकील मिस्त्री, नूर आलम, कादिर, अब्दुल माबूद, मोहम्मद इस्लाम, फिरोज खान, प्रधान मोहम्मद असलम, प्रधान सराफत अली बन्ने, मास्टर नसीम अहमद और राम सिंह समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!