कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि पहलगाम हमला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर

कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि पहलगाम हमला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व मे व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता कैंडल लेकर जिला कार्यालय से लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा, कलेक्ट्रेट, तिकोनिया पार्क होते हुए बस स्टैंड पहुंचे, जहां 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात कैंडल मार्च का समापन किया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने टूरिस्टों पर कायराना हमला किया कर दिया था इस हमले में कई लोग शहीद हुए, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिसमें घात लगाकर लोगों को निशाना बनाया गया।
कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आतंकवादियों के हमले से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूरा भारत देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। हम कांग्रेस के लोग केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस हमले के पीछे की साजिश को बेनकाब किया जाए। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि पूरा देश इस बर्बर हमले से स्तब्ध है। केंद्र सरकार को आतंकवादियों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह के कायराना हमला न हो। इस मौके पर नफीस फारूकी आर बी पाण्डेय सुरेश चंद मिश्र हौसला प्रसाद भीम राहुल त्रिपाठी रणजीत सिंह सलूजा ओम प्रकाश दुबे सलाहुद्दीन हाशमी विनोद राणा सुनील चौहान सुब्रत सिंह सनी राजीव कुमार सिंह आलोक विक्रम सिंह फिरोज अहमद कमर खान दिनेश मिश्रा इमरान अहमद प्रदीप सिंह जमीदार यादव जनेश्वर उपाध्याय मोहम्मद अनवर जीशान अहमद गुड्डू जायसवाल श्याम लगन कोरी अनवर शाही अवधेश गौतम अनवर अंसारी हाफिज जहांगीर देवेंद्र तिवारी मोहित तिवारी वरुण मिश्र मो अरबाज विवेक सिंह मोहसिन सलीम रणवीर सिंह अजमत खान आदि लोग मौजूद रहे




