इसौली क्षेत्र के गंगा वलीपुर में ग्रामीणों को राहत,पूरे सिधई भगत।से बलईपुर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य शुरू
बल्दीराय

इसौली क्षेत्र के गंगा वलीपुर में ग्रामीणों को राहत,पूरे सिधई भगत।से बलईपुर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य शुरू
सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के गंगा वलीपुर गांव में बुधवार को एक बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ। पूरे सिधई भगत से होते हुए बलईपुर संपर्क मार्ग तक 650 मीटर लंबी डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्माण खंड-3 के अंतर्गत लगभग 30 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।सड़क निर्माण का भूमि पूजन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप यादव द्वारा किया गया। पीडब्ल्यूडी के जेई राज किशोर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य जय भारत कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश दुबे ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से अशरफपुर, कटरा, पूरे दरियांव लाल, बलईपुर, पूरे पीर, मोहम्मदपुर काजी, वलीपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।




