एक अकेला सब पे भारी। एक अमेरिका सब पे भारी। एक अमेरिका जिससे दुनिया हारी,
रिपोर्ट:आशीष यादव

दुनिया!आज के समय आर्थिक तबाही से जूझ रही है। भारत समेत विश्व के अधिकांश देश,एक अकेला सब पे भारी। एक अमेरिका सब पे भारी। एक अमेरिका जिससे दुनिया हारी। अमेरिका की ताकत को नजरअंदाज करने वाले आज उसके एक छोटे से निर्णय (टैरिफ़ सरचार्ज) लगा देने मात्र से ही पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा है। तानाशाही मे अव्वल चीन औऱ डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से खुशियाँ मनाने वाला भारत इस ‘TRADE WAR’ से घायल नजर आ रहा है। देश की अधिकांश पूंजी Share Market मे लगी होने से बाजार सेंटीमेंट से चलता है, पिछले कई महीनों से FI की बिकवाली की नेगेटिव सेंटीमेंट से मार्केट हाँफता नजर आ रहा था। अब तो ट्रम्प के टैरीफ़ से मानो तबाही का नया मंजर शुरू हो गया है। दुनिया को अमेरिका के बाजारों पर निर्भरता पर नये सिरे से विचार करना होगा। अमेरिका के इस साइलेंट वार से दुनिया कब उबरेगी इसका किसी के पास कोई उत्तर नहीं है। लोगो की गाढ़ी कमाई पानी हो रही है। सरकारों के पास बिकल्प समेत कोई उत्तर है, या नहीं इसका इंतजार निवेशकों समेत देश के नागरिकों को है। #indiangovernment~ #allworldgovernment ~ #protectinvester




