E-Paper

Baldiray:खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया कक्षा कक्ष का उदघाटन*

Baldiray

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया कक्षा कक्ष का उदघाटन

बल्दीराय /सुल्तानपुर-प्रा वि पूरे हितलाल बल्दीराय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी रोज़ी सिंह द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उदघाटन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक से पांच तक के ऐसे 15 बच्चो को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया, जो कक्षा में प्रथम, उपस्थिति में प्रथम साथ ही साथ ऐसे अभिभावकों को भी सम्मानित किया जो बच्चो को साफ सफाई से विद्यालय भेजते है।बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर गुप्ता ने अभिभावक व बच्चो से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं इसलिए आप सब बच्चो को प्रतिदिन साफ सफाई से समय से विद्यालय भेजे । बच्चो को मेहनत से पढ़ने हेतु प्रेरित किया। प्रियंका तिवारी स. अ. ने कहा कि हम सब मिलजुल ही बच्चो के शिक्षा के स्तर को आगे ले जा सकते हैं। पढ़ेंगे लिखेंगे,आगे बढ़ेंगे।इसलिए हम सभी को बच्चो की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देना है।शैलेश कुमार निर्मल स. अ. द्वारा अभिभावकों की सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी गई। समारोह में जग ध्यान यादव अंजू पांडेय स अ सुशीला राधिका रामावती राधा तिवारी श्यामू सुरेश सत्यनारायण सुनीता चंद्रकला कंचना पराना क्रांति आदि अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!