
उपजा इकाई बल्दीराय की बैठक सपन्न
बल्दीराय/सुलतानपुर
बल्दीराय की उपजा इकाई की बैठक रविवार को बल्दीराय क्षेत्र के एक स्कूल में आयोजित हुई। जिसमे संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी व पत्रकार सदस्य गण सम्मिलित हुए। बैठक में आए हुए पत्रकार साथियों ने संगठन के विस्तार और तहसील इकाई के पदाधिकारियों के मनोनयन पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के आयोजक शिवम ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को पेन, डायरी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर अपने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले महान सेनानी सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस के अवसर पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उक्त आयोजित बैठक में पवन दूबे, निसार अहमद, शिवम श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, राम बहादुर सिंह, प्रभात सिंह, सुधा सिंह, जगन्नाथ मिश्रा, रुपेश द्विवेदी, सत्य प्रकाश वर्मा, मोहम्मद नक़ी, विपिन देहाती, धर्मेंद्र शुक्ला, राकेश यादव, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, अतुल प्रताप सिंह आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।




