सड़क दुर्घटनाओं में मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलीं भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय
सुल्तानपुर

सड़क दुर्घटनाओं में मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलीं भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय
सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत के बाद भाजपा नेत्री व वरिष्ठ समाजसेवी मनीषा पांडेय ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के ड़ड़वा मजरे सादुल्लापुर गांव निवासी रामकरन जायसवाल की दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं, बीते दिन एक अन्य सड़क हादसे में संतराम वर्मा और उनके बहनोई जोगिंदर वर्मा (निवासी बाराबंकी) की भी मौत हो गई।मंगलवार को मनीषा पांडेय,मंडल अध्यक्ष बल्दीराय विशाल जायसवाल और पीपरगांव मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा के साथ निसासिन और डड़वा गांव पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।भाजपा नेत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी और प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।