धर्म

रोजा इफ्तार में उमड़ी भीड़,सौहार्द और भाईचारे का दिया संदेश

रोजा इफ्तार

रोजा इफ्तार में उमड़ी भीड़,सौहार्द और भाईचारे का दिया संदेश

सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार चौराहा पर रविवार को 8वें रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों सहित अन्य समुदायों के लोग भी शामिल हुए। इस आयोजन के माध्यम से आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।वार्ड नंबर 27 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी और समाजसेवी असगर रजा ने कहा कि रमजान का महीना तीन अशरों में बंटा होता है, पहला अशरा रहमत का, दूसरा गुनाहों की माफी का और तीसरा जहन्नुम की आग से बचने का। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।इफ्तार के दौरान सभी रोजेदारों ने देश में अमन,शांति और आपसी भाईचारे की दुआ की। आयोजन में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।इस अवसर पर मोहम्मद अहमद खां, उबैद खान, इकरार, उमैर खान, अशरफ खान,हसीन खान, अली सिद्दीकी, सिराज,मासूक,शाहिद, कैफ मलिक, लारैब,कैफ सिद्दीकी, मोहम्मद नबील,मोहम्मद सबील,अनिल यादव, लाडले,अकबर रजा, कुन्नू,जुनैद अहमद,अब्दुल्ला रहमान, इबरार सिद्दीकी,मससु खान,अकरम,सहीम, सोनू,राजू,सुल्तान, मासूक अली,फारूक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!