इसौली विधायक ने किया बल्दीराय सीएचसी का औचक निरीक्षण दिवंगत चिकित्सा अधीक्षक को दी श्रद्धांजलि
बल्दीराय

इसौली विधायक ने किया बल्दीराय सीएचसी का औचक निरीक्षण दिवंगत चिकित्सा अधीक्षक को दी श्रद्धांजलि
सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति जानी और चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने हाल ही में हार्ट अटैक से दिवंगत हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश यादव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सीएचसी में तैनात डॉ. अशोक मिश्रा से घटना की जानकारी ली और कहा कि स्वास्थ्य विभाग को यह एक अपूरणीय क्षति है।निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सभी जरूरी दवाएं मिल रही हैं। इस पर विधायक ने संतोष जताया और अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय प्रताप सिंह से भी विधायक ने मुलाकात कर अस्पताल की वर्तमान स्थिति और सुविधाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने और मरीजों को बेहतर इलाज देने पर जोर दिया।इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के डॉ. आकांक्षा मिश्रा डॉ नंद लाल यादव, डॉ., बृजेश यादव, रमेश यादव, हृदय राम यादव, मदनी आलम, साबिर खान, विजय सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।




